The President of India: most important 100 crucial facts

Spread the love

(1)दो अवधि के लिए भारत के राष्ट्रपति (The President of India) कौन थे?

(a)डॉ. एस. राधाकृष्णन

(b)डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(c)डॉ. जाकिर हुसैन

(d)उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans-b

(2)भारत में राष्ट्रपति (The President of India) चुना जाता है-

(a)जनता द्वारा

(b)संसद सदस्यों द्वारा

(c)राज्यसभा सदस्यों द्वारा

(d)निर्वाचित सांसदों व विधानसभा सदस्यों द्वारा

Ans-d

(3)भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन-एक कुछ समय के लिए गुटनिरपेक्ष आंदोलन के महासचिव भी थे?

(a)डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(b)वराहगिरी वेंकटगिरी

(c)ज्ञानी जैल सिंह

(d)डॉ. शंकर दयाल शर्मा

Ans-c

(4)भारत में राष्ट्रपति (The President of India) के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है?

(a)आयु 35 वर्ष हो

(b)पढ़ा-लिखा हो

(c)सांसद चुने जाने की योग्यता हो

(d)देश का नागरिक हो

Ans-b

(5)कोई व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति (The President of India) के पद पर कितनी बार चुना जा सकता है?

(a)एक बार

(b)दो बार

(c)तीन बार

(d)कोई सीमा नहीं

Ans-d

the president of india

सामान्य ज्ञान में भारत के राष्ट्रपति (The President of India) से आज तक बहुत सारे सवाल स्नातक स्तर से मैट्रिक स्तर के परीक्षाओं में पूछे गए हैं| भारत के राष्ट्रपति (The President of India) के सारे महत्वपूर्ण सवालों को जिन्हें किसी ने किसी परीक्षा में पूछा गया है उन सवालों को हमने आपके लिए संकलित किया है|

तैयारी करने के क्रम में हमने  इस पेज पर केवल भारत के राष्ट्रपति (The President of India)  से संबंधित 5  सवालों को दिया है और बाद बाकी 100से ज्यादा सवालों को एक लिंक  के द्वारा अलग से दिया है जिससे कि  विज्ञापन के कारण आपके पढ़ाई में व्यवधान नहीं पहुंचे।

आप कैसे विधिवत रूप से एवं विज्ञान सम्मत तरीके से पढ़ सकते हैं उसका विवरण नीचे दिया गया है जिसे अवश्य धैर्य पूर्वक पढ़ेंगे क्योंकि उस विधि से कम प्रयत्न से सम्पूर्ण तैयारी करने में सक्षम हो जाएंगे।

वैज्ञानिक विधि पूर्वक सीखने के लिए, अर्थात सवाल आप को संपूर्ण रूप से परीक्षा हॉल तक याद  रहे इसके लिए केवल पढ़ना ही जरूरी नहीं है बल्कि बार-बार टेस्ट देकर अभ्यास करना भी अत्यंत आवश्यक है| 

अगर आपको 50 सवाल जवाब सीखना है तो पहले 10 से ज्यादा सवाल जवाब एक साथ ना पढ़ें-- फिर 10 सवाल को पढ़ें और ऑप्शन से खुद जवाब की तलाश करें और उत्तर से मिला लें।  यह क्रम चार पांच बार दोहराएं फिर अगले 10 सवाल  को ले। 

इस तरह से 50 सवाल को तैयार करने में मुश्किल से 50 मिनट के करीब लगता है।  आप की तैयारी संपूर्ण रूप से हो सके इसके लिए इस भारतवर्ष में एक मात्र यही ऐप है जिसमें हर सवाल जवाब को मॉक टेस्ट के रूप में फ्री में आप को मुहैया कराया गया है। 

जब आपके सवाल जवाब पर कर तैयार हो जाते हैं तो अत्यंत आवश्यक है कि इन पर आप मॉक टेस्ट दें ।

विज्ञापन रहित जहां सवाल जवाब दिए गए हैं उसके नीचे ही मॉक टेस्ट का लिंक दिया गया है।  अपना नाम लिखें और मॉक टेस्ट दें-- 100% फ्री है। 

प्रत्येक 50 सवाल पर टेस्ट देने के लिए 7 से 10 मिनट का वक्त लगता है।  एक बार टेस्ट देकर छोड़ ना दें बल्कि बार-बार टेस्ट दें और तब तक टेस्ट दें जब तक आप को 90% से ज्यादा मार्क्स नहीं मिल जाता है।

 एक बात को अवश्य याद रखें की रिवीजन के बगैर कुछ भी याद रखना संभव नहीं है;  इस कारण तैयारी के बाद  सातवें दिन;  21 वे दिन और फिर परीक्षा के पहले एक बार टेस्ट देकर रिवीजन करें क्योंकि रिवीजन करने का यह सबसे सर्वोत्तम तरीका है।

 कहने का आशय यह है कि इस ऐप में केवल पढ़ने के लिए सामग्री नहीं दिया गया है--- बल्कि आप टेस्ट देकर जल्द से जल्द याद कर सकें और समय पर रिवीजन कर सके इसके लिए सभी सुविधा आपके लिए 100% फ्री में मुहैया कराया गया है। 

हमारे इस प्रयत्न के एवज में हम आपसे बस इतना ही आशा करते हैं की इस ऐप को आप अपने दोस्तों को भी अवश्य शेयर करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को यह सुविधा प्राप्त हो।

टेस्ट देने की सुविधा को कभी अनदेखा नहीं करें।

Ready to find out about Prime Minister

Basic Math Free Course

the president of india
Former President Pranab Mukherjee
the president of india
Current President Ramnath Kovind
National Recruitment Agency syllabus-Class 10th-Do you know 100% complete syllabus?
National Recruitment Agency syllabus-Class 10th-Do you know 100% complete syllabus?

national recruitment agency syllabus 2021 graduate level अभी तक प्राप्त सूचनाओं के आधार पर  निम्नोक्त national recruitment agency syllabus  के […]

Police Recruitment (Police Bharti)-100% Important Course
Police Recruitment (Police Bharti)-100% Important Course

police recruitment Police recruitment  Police recruitment राज्य का विषय है और जिसके कारण  भिन्न भिन्न राज्यों में Police recruitment  के […]

Forest Guard Exam-100% Best way to prepare
Forest Guard Exam-100% Best way to prepare

delhi forest guard recruitment Forest Guard भर्ती परीक्षा हमारे देश के प्रत्येक राज्यों से अलग अलग तरीके से लिया जाता […]

Europeans Penetration into India- 100% Most Important
Europeans Penetration into India- 100% Most Important

यूरोप से भारत आगमन(Europeans Penetration into India)का एक लंबा इतिहास है और इसमें बहुत सारे किरदार भी हैं। परीक्षा के […]

previous arrow
next arrow
Slide 1
Maratha Samrajya

सामान्य ज्ञान में Maratha Samrajya से आज तक बहुत सारे सवाल स्नातक स्तर से मैट्रिक स्तर के परीक्षाओं में पूछे गए हैं| Maratha Samrajya के सारे महत्वपूर्ण सवालों को जिन्हें किसी ने किसी परीक्षा में पूछा गया है उन सवालों को हमने आपके लिए संकलित किया है|

सामान्य ज्ञान में Maratha Samrajya से आज तक बहुत सारे सवाल स्नातक स्तर से मैट्रिक स्तर के परीक्षाओं में पूछे गए हैं| Maratha Samrajya के सारे महत्वपूर्ण सवालों को जिन्हें किसी ने किसी परीक्षा में पूछा गया है उन सवालों को हमने आपके लिए संकलित किया है|

Slide 2

यूरोप से भारत आगमन(Europeans Penetration into India)का एक लंबा इतिहास है और इसमें बहुत सारे किरदार भी हैं। परीक्षा के दृष्टिकोण से यूरोप से भारत आगमन(Europeans Penetration into India) के ऊपर कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं एवं यह चैप्टर काफी विस्तृत है।

Slide 3

Once, it was paid course, now it's 100% free

Once, it was paid course, now it's 100% free

Vice president of india: what to know about?
Vice president of india: what to know about?
pradhan mantri: do you know all the important points?
pradhan mantri: do you know all the important points?
previous arrowprevious arrow
next arrownext arrow