(1)भारत के प्रधानमंत्री (pradhan mantri) पद के लिए उम्मीदवार की कम-से-कम कितनी उम्र होनी चाहिए?
(a)25 वर्ष
(b)30 वर्ष
(c)35 वर्ष
(d)40 वर्ष
Ans-a
(2)प्रधानमंत्री (pradhan mantri) कौन बनता है?
(a)लोकसभा में बहुमत दल का नेता
(b)सर्वाधिक उम्र का सांसद
(c)सर्वाधिक मत प्राप्त करनेवाला सांसद
(d)राष्ट्रपति जिसे बनाना उचित समझें
Ans-a
(3)संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई?
(a)ब्रिटेन
(b)बेल्जियम
(c)फ्रांस
(d)स्विट्जरलैंड
Ans-a
(4)योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
(a)राष्ट्रपति
(b)प्रधानमंत्री
(c)वित्त मंत्री
(d)उपराष्ट्रपति
Ans-b
(5)अविश्वास प्रस्ताव के कारण सर्वप्रथम किस प्रधानमंत्री (pradhan mantri) को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा?
(a)लाल बहादुर शास्त्री
(b)श्रीमती इंदिरा गांधी
(c)मोरारजी देसाई
(d)चौधरी चरण सिंह
Ans-c

pradhan mantri
सामान्य ज्ञान में भारत के प्रधानमंत्री (pradhan mantri) से आज तक बहुत सारे सवाल स्नातक स्तर से मैट्रिक स्तर के परीक्षाओं में पूछे गए हैं| भारत के प्रधानमंत्री (pradhan mantri) के सारे महत्वपूर्ण सवालों को जिन्हें किसी ने किसी परीक्षा में पूछा गया है उन सवालों को हमने आपके लिए संकलित किया है|
तैयारी करने के क्रम में हमने इस पेज पर केवल भारत के प्रधानमंत्री (pradhan mantri) से संबंधित 5 सवालों को दिया है और बाद बाकी 100से ज्यादा सवालों को एक लिंक के द्वारा अलग से दिया है जिससे कि विज्ञापन के कारण आपके पढ़ाई में व्यवधान नहीं पहुंचे। आप कैसे विधिवत रूप से एवं विज्ञान सम्मत तरीके से पढ़ सकते हैं उसका विवरण नीचे दिया गया है जिसे अवश्य धैर्य पूर्वक पढ़ेंगे क्योंकि उस विधि से कम प्रयत्न से सम्पूर्ण तैयारी करने में सक्षम हो जाएंगे।
वैज्ञानिक विधि पूर्वक सीखने के लिए, अर्थात सवाल आप को संपूर्ण रूप से परीक्षा हॉल तक याद रहे इसके लिए केवल पढ़ना ही जरूरी नहीं है बल्कि बार-बार टेस्ट देकर अभ्यास करना भी अत्यंत आवश्यक है|
अगर आपको 50 सवाल जवाब सीखना है तो पहले 10 से ज्यादा सवाल जवाब एक साथ ना पढ़ें-- फिर 10 सवाल को पढ़ें और ऑप्शन से खुद जवाब की तलाश करें और उत्तर से मिला लें।
यह क्रम चार पांच बार दोहराएं फिर अगले 10 सवाल को ले। इस तरह से 50 सवाल को तैयार करने में मुश्किल से 50 मिनट के करीब लगता है।
आप की तैयारी संपूर्ण रूप से हो सके इसके लिए इस भारतवर्ष में एक मात्र यही ऐप है जिसमें हर सवाल जवाब को मॉक टेस्ट के रूप में फ्री में आप को मुहैया कराया गया है। जब आपके सवाल जवाब पर कर तैयार हो जाते हैं तो अत्यंत आवश्यक है कि इन पर आप मॉक टेस्ट दें ।
विज्ञापन रहित जहां सवाल जवाब दिए गए हैं उसके नीचे ही मॉक टेस्ट का लिंक दिया गया है। अपना नाम लिखें और मॉक टेस्ट दें-- 100% फ्री है।
प्रत्येक 50 सवाल पर टेस्ट देने के लिए 7 से 10 मिनट का वक्त लगता है। एक बार टेस्ट देकर छोड़ ना दें बल्कि बार-बार टेस्ट दें और तब तक टेस्ट दें जब तक आप को 90% से ज्यादा मार्क्स नहीं मिल जाता है।
एक बात को अवश्य याद रखें की रिवीजन के बगैर कुछ भी याद रखना संभव नहीं है; इस कारण तैयारी के बाद सातवें दिन; 21 वे दिन और फिर परीक्षा के पहले एक बार टेस्ट देकर रिवीजन करें क्योंकि रिवीजन करने का यह सबसे सर्वोत्तम तरीका है।
कहने का आशय यह है कि इस ऐप में केवल पढ़ने के लिए सामग्री नहीं दिया गया है--- बल्कि आप टेस्ट देकर जल्द से जल्द याद कर सकें और समय पर रिवीजन कर सके इसके लिए सभी सुविधा आपके लिए 100% फ्री में मुहैया कराया गया है।
हमारे इस प्रयत्न के एवज में हम आपसे बस इतना ही आशा करते हैं की इस ऐप को आप अपने दोस्तों को भी अवश्य शेयर करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को यह सुविधा प्राप्त हो।
टेस्ट देने की सुविधा को कभी अनदेखा नहीं करें।
