National Recruitment Agency की मंजूरी के साथ अब नए साल 2021 में मैट्रिक पास छात्रों के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए अवसर के प्रारूप में काफी ज्यादा परिवर्तन हो चुका है|अब अलग-अलग परीक्षाओं से मुक्ति मिलेगी तथा पैसे के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पहले प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग से प्रारंभिक परीक्षा देना होता था जिससे अब, एक बार पास करने के बाद, 3 साल के लिए मुक्ति मिलेगी।
Table of Contents
National Recruitment Agency
केंद्रीय मंजूरी के बाद National Recruitment Agency की गठन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस NRA द्वारा ग्रुप बी और ग्रुप सी ( गैर तकनीकी) पदों के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करने के लिए एक Common Eligibility Test (CET)आयोजित करेगी| National Recruitment Agency वर्ष में दो बार ऑनलाइन माध्यम से Common Eligibility Test अजीत करेगा| NRA -2021 में रेलवे, बैंकिंग और, SSC के प्रारंभिक परीक्षाओं को मर्ज करके एक प्रारंभिक परीक्षा(प्रीलिम्स) के रूप में आयोजन करेगी और इसके लिए जरूरत की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
Common Eligibility Test
अभी रेलवे भर्ती बोर्ड, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन तथा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली आरंभिक परीक्षाओं को ही इसमें मर्ज किया जाएगा। इसके बाद केंद्र द्वारा लिया जाने वाला अन्य 20 एजेंसियों के प्रारंभिक परीक्षाओं को भी National Recruitment Agency द्वारा इस परीक्षा में शामिल कर लिया जाएगा; कहने का तात्पर्य यह है कि केंद्र कि लगभग 20 एजेंसियां केंद्र की सारी भर्ती परीक्षाओं को आयोजित करती है जो चरणबद्ध तरीके से इस NRA के अंदर शामिल कर लिया जाएगा|
10 खास बातें
National Recruitment Agency के गठन के साथ जुड़ी 10 खास बातों पर पहले एक नजर डालते हैं फिर हम अपनी तैयारी के प्रक्रिया पर बात करेंगे:-
- चयन प्रक्रिया और प्लेसमेंट की प्रक्रिया इस Common Eligibility Test (CET) के चलते बेहद आसान हो जाएगी| ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थियों, महिलाओं और दिव्यांगों को परीक्षा देने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर नहीं करना होगा क्योंकि देश के 117 जिला के, प्रत्येक जिला में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे|
- National Recruitment Agency (NRA) एक स्वायत्त संस्था की तरह काम करेगी और गैर राजपत्रित सरकारी पदों पर और सरकारी बैंकों में भर्ती के लिए साल में भर्ती परीक्षा दो बार आयोजन करके अभी तक अलग-अलग भर्तियां एजेंसियों के द्वारा अनावश्यक विलंब की स्थिति से छात्रों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा|
- Common Eligibility Test-2021 में सब कुछ ऑनलाइन होगा अर्थात अभ्यर्थियों का पंजीकरण रोल नंबर और प्रवेश पत्र जारी होना अंकपत्र और मेरिट लिस्ट सबकुछ ऑनलाइन जारी किया जाएगा जिससे कि किसी भी तरह के फिजिकल वेरीफिकेशन जरूरत नहीं होगी और इस कारण धांधली रोकने में मदद मिलेगी|
- तरह-तरह के भर्ती एजेंसियों की जगह केवल एक NRA के गठन से परीक्षार्थियों को बार-बार फीस देने से छुटकारा मिलेगा; साल में अगर 20 जगह नौकरी की भर्तियां निकलती है तो अब National Recruitment Agency की गठन के कारण 20 जगह जाकर प्रारंभिक परीक्षा नहीं देना होगा बल्कि एक परीक्षा से 20 परीक्षाओं का प्रारंभिक परीक्षा देना संभव हो जाएगा--- इस तरह समय और पैसे दोनों की बचत होगी|
- सरकारी आंकड़ों के तहत केंद्र सरकार में 6,83,823 पद रिक्त हैं और भर्ती एजेंसियों की टालमटोल के चलते अभी भी इन पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी जो आशा किया जा रहा है कि Common Eligibility Test-2021 के सहारे National Recruitment Agency (NRA) द्वारा इन रिक्त पदों को भरा जाएगा जिससे लाखों बेरोजगारों को नौकरी का सौगात मिल पाएगा।
- फिलहाल बैंक रेलवे और एसएससी की एक आरंभिक परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली है जो आशा किया जाता है कि अप्रैल 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा।
- NRA द्वारा 10वीं 12वीं और स्नातक अभ्यार्थियों के लिए तीन अलग-अलग Common Eligibility Test (CET) परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा और उम्मीदवार अपने योग्यता के अनुसार परीक्षाओं को चुन सकेंगे। प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार स्वयं अपना परीक्षा केंद्र चुन सकेंगे।
- Common Eligibility Test (CET) मल्टीपल चॉइस प्रश्नों पर आधारित होगा और इसका स्कोर कार्ड 3 वर्षों तक मान्य होगा अर्थात आप एक बार Common Eligibility Test (CET) पास कर जाने के बाद अगले 3 सालों तक केवल मेंस के परीक्षा को पास करने का प्रयत्न करेंगे। अभी की तरह हर बार और प्रत्येक पद के परीक्षा के लिए प्रारंभिक परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी, जब एक बार, आप CET पास कर जाएंगे।
- Common Eligibility Test (CET) 12 भाषाओं में होगी जिससे कि अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में अत्यंत सहूलियत होगी।
- एक तरह के पदों के लिए एक परीक्षा अलग-अलग विभागों में एक ही तरह की सरकारी पदों के लिए एक ही परीक्षा कराई जाएगी और अभी NRA द्वारा ग्रुप बी और ग्रुप सी ( गैर तकनीकी पदों के लिए) NRA द्वारा 10वीं 12वीं और स्नातक अभ्यार्थियों के लिए तीन अलग-अलग Common Eligibility Test (CET)के सहारे भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी इससे सरकार और अभ्यार्थी दोनों के पैसे की बचत और समय की बचत होगी।
अभी तक हमने सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया में जो संशोधन किए गए हैं उन पर चर्चा किया और अब हमें आने वाले दिनों में मैट्रिक स्तर के लिए जो परीक्षाएं ली जाएंगी उसकी सफलतापूर्वक तैयारी के लिए जो कुछ हमें पढ़ना होगा उन विषय और उनके टॉपिक पर एक नजर डालते हैं और तैयारी शुरू करते हैं।
तैयारी के लिए क्लिक करें
