Human Blood (manav rakt)-100+ important facts

Spread the love

Biology में  Human Blood(manav rakt)  से आज तक बहुत सारे सवाल स्नातक स्तर से मैट्रिक स्तर के परीक्षाओं में पूछे गए हैं| Human Blood(manav rakt) के सारे महत्वपूर्ण सवालों को जिन्हें किसी ने किसी परीक्षा में पूछा गया है उन सवालों को हमने आपके लिए संकलित किया है|

तैयारी करने के क्रम में हमने  इस पेज पर केवल Human Blood(manav rakt) से संबंधित 5  सवालों को दिया है और बाद बाकी 50से ज्यादा सवालों को एक लिंक  के द्वारा अलग से दिया है जिससे कि  विज्ञापन के कारण आपके पढ़ाई में व्यवधान नहीं पहुंचे।

आप कैसे विधिवत रूप से एवं विज्ञान सम्मत तरीके से पढ़ सकते हैं उसका विवरण नीचे दिया गया है जिसे अवश्य धैर्य पूर्वक पढ़ेंगे क्योंकि उस विधि से कम प्रयत्न से सम्पूर्ण तैयारी करने में सक्षम हो जाएंगे।

Human Blood (manav rakt)-100+ important facts

रक्त Blood क्या है?

रक्त धमनियों (Arteries) एवं शिराओं (Veins) में प्रवाहित होने वाला यह गाढ़ा, कुछ चिपचिपा, लाल रंग का द्रव्य, एक जीवित ऊतक (Tissues) है एवं हृदय (Heart) से सम्पूर्ण शरीर में परिसंचरित (Circulated) होकर आक्सिजन (oxygen) एवं पोषक तत्वों (Nutrients) शरीर के प्रत्येक कोशिकाओं (Cells) को देती है और कोशिकाओं (Cells) से कार्बनडायाकसाइड (carbon dioxide) एवं अन्य अशुद्धियों (waste products) को शरीर से बाहर निकालती है|

रक्तकण कितने प्रकार के होते हैं?

रक्तकण तीन प्रकार के होते हैं।

  1. लाल रक्त कणिका Red Blood Cells
  2. श्वेत रक्त कणिका White Blood Cells
  3. प्लैटलैट्स Platelets

लाल रक्त कणिका Red Blood Cells क्या है एवं इसका कार्य क्या है?

  1. लाल रक्त कोशिका (red blood cells or erythrocytes), रक्त की सबसे प्रमुख कोशिका है
  2. लाल रक्त कोशिका पूरे रूधिर Blood का 40% भाग होता है
  3. रीढ़धारी जन्तुओं (Vertebrates) के श्वसन अंगो Respiratory organs से आक्सीजन लेकर उसे शरीर के विभिन्न अंगों की कोशिकाओं तक पहुंचाने का काम मुख्यतः करता है।
  4. लाल रक्त कणिका के कोशिका में केन्द्रक Nucleus नहीं होता है
  5. लाल रक्त कणिका की जीवन काल  20 से 120 दिन का होता है।
  6. मानव शरीर की सबसे छोटी कोशिका लाल रक्त कोशिका (red blood cells or erythrocytes) को माना जाता है
  7. लाल रक्त कोशिका (red blood cells) की खोज एंटोनी लुवेन हॉक ने की थी।
  8. लाल रक्त कोशिका (red blood cells)में हीमोग्लोबिन नाम का प्रोटीन पाया जाता है
  9. हीमोग्लोबिन (Haemoglobin) आक्सीजन  को सम्पूर्ण शरीर के कोशिकाओं तक पँहुचाती है और कार्बडायाक्साइड को कोशिकाओं से ले आती है।
  10. लाल रक्त कोशिका(red blood cells or erythrocytes) का निर्माण वयस्क मानव में अस्थिमज्जा (Bone Marrow) में होता है।
  11. लाल रक्त कोशिका भूर्णिय अव्यस्था (Embryo stage) में प्लीहा(Spleen) या यकृत(Lever) में होता है
  12. ऊँट,जिराफ,लामा के लाल रक्त कोशिका में केन्द्रक (Nucleus) पाया जाता है
  13. सबसे बड़ी लाल रक्त कोशिका RBC हाथी में और सबसे छोटी लाल रक्त कोशिका RBC कस्तुरी हिरण में पायी जाती हैं|
  14. लाल रक्त कण ( RBC) यकृत(Lever) और प्लीहा (Spleen) में नष्ट होते हैं |
  15. प्लीहा(Spleen) को RBC का कब्रिस्तान (Graveyard) कहा जाता हैं

रक्त को कितने भागों में बाँटा जा सकता है?

रक्त को दो भागों में बंटा गया है-

1.प्लाज्मा (Plasma) (55%)

2.रुधिराणु (Blood Corpuscles) (45%)

रक्त के विभिन्न अवयव Constituents क्या क्या हैं?

रक्त में साधारणतः निम्न प्रकार के अवयव (Constituents) पाये जाते हैं

  1. प्लाज्मा
  2. लाल रक्त कण
  3. श्वेत रक्त कण
  4. प्लेटलेट्स

रक्त का कार्य क्या है?

  1. ऊतकों (Tissue) को आक्सीजन पहुँचाना।
  2. पोषक तत्वों (Nutritive materials) को ले जाना जैसे ग्लूकोस (Glucose), अमीनो अम्ल (Amino Acids)और वसा अम्ल (Fatty Acids)(रक्त में घुलना या प्लाज्मा प्रोटीन से जुडना जैसे- रक्त लिपिड)।
  3. उत्सर्जी पदार्थों (Excretion materials) को बाहर करना जैसे- यूरिया कार्बन, डाई आक्साइड, लैक्टिक अम्ल आदि।
  4. प्रतिरक्षात्मक कार्य (Protection & Defense)।
  5. संदेशवाहक का कार्य (Message Carriers) करना, इसके अन्तर्गत हार्मोन्स(Hormones') आदि के संदेश देना।
  6. शरीर पी. एच (ph)नियंत्रित करना।
  7. शरीर का ताप (Temperature)नियंत्रित करना।

मानव रक्त का pH मान कितना होता है?

मानव रक्त का pH मान 7.4 होता है

प्लाजमा(Plasma) क्या है?

  1. यह हल्के पीले रंग का रक्त का तरल भाग है|
  2.  प्लाजमा(Plasma) में 90% जल, 7% प्रोटीन तथा 0.9% लवण और 0.1% ग्लूकोज होता है। 
  3. यह शरीर के ताप को नियंत्रित तथा रोगों से रक्षा करता है। 
  4. यह घावों को भरने में सहायता करता है।

श्वेत रक्त कण (W.B.C. or Leucocytes) क्या है?

1.श्वेत रक्त कण (W.B.C. or Leucocytes) एक प्रकार की कोशिका होती है जिसका आकार अनिश्चित होता है।

2. इसमें केन्द्रक (Nucleus)पाया जाता है।

3.इसमें हीमोग्लोबिन protein का अभाव होता है। 

4.इसका मुख्य कार्य शरीर की रोगाणुओं से रक्षा के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना होता है।

5. श्वेत रक्त कणिकाओं (W.B.C. or Leucocytes) का अपने स्तर से कम बनना ल्यूकेमिया कहलाता है जिसे हम ब्लड कैंसर भी कहा जाता है।

6. श्वेत रक्त कणिकाओं (W.B.C. or Leucocytes) पांच विभिन्न और विविध प्रकार की होती हैं।

7. इन सभी प्रकार की उत्पत्ति और उत्पादन अस्थि मज्जा(Bone Marrow) की एक मल्टीपोटेंट, हीमेटोपोईएटिक स्टेम सेल से होता है|

8. किसी स्वस्थ वयस्क में श्वेत रक्त कणिकाओं (W.B.C. or Leucocytes) रक्त का लगभग 1% होता है|

9. इनका जीवनकाल Life Cycle(3-5)दिन का होता है

10. श्वेत रक्त कणिकाओं (W.B.C. or Leucocytes) का सामान्य से कम होना ल्यूकोपीनिया (Leucopenia) कहलाता है।

11.श्वेत रक्त कणिकाओं (W.B.C. or Leucocytes) का सामान्य से अधिक होना ल्यूकेमिया (Leukemia) कहलाता है।

प्लेटलेट्स (Platelets or Thrombocytes) क्या है?

1. Platelets कोशिकाएं में केंद्रक (Nucleus) नहीं होता है। 
2. Platelets कोशिकाओं का आकार अनिश्चित होती हैं।
3. इनका मुख्य कार्य रक्त को जमने में मदद करना है।
4. Platelets की मात्रा प्रति घन मिमी. में 1.5 लाख से 4 लाख तक होती है।
5. प्लेटलेट्स केवल स्तनधारी (mammals) वर्ग के रक्त में पाया जाता है।
6. इसका आकार 0.002 मिमी. से 0.004 मिमी तक होता है |
7. Platelets का निर्माण अस्थिमज्जा में होता है और मृत्यु प्लीहा में होती है।
8. Platelets का कार्य शरीर में कट जाने पर रक्त बहाव को रोकना है।

FAQ

(1) मानव रक्त(Human Blood) होता है –

उत्तर  एक संयोजी ऊतक

[Jharkhand PSC (Pre.) 2010]

(2) हीमोग्लोबिन,प्रोथ्रोम्बिन, फाब्रीनोजेन, ग्लोब्युलिन, कौन एक प्लाज्मा प्रोटीन (Plasma Protein) नहीं है-

उत्तर  हीमोग्लोबिन

[UPPCS Zoology Opt. 2007]

(3) म्यूसिन,हिमोग्लोबिन, पेप्टोन, विटेलिन में से वर्णक प्रोटीन (क्रोमोप्रोटीन) कौन-सा है?

उत्तर  हिमोग्लोबिन

[SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]

(4) किस प्राणी के जीवद्रव्य (Protoplasm) में हीमोग्लोबिन (Haemoglobin) का विलय हो जाता है?

उत्तर  केंचुआ

[IAS (Pre) G.S. 1994]

(5) जब रक्त में ऑक्सीजन की सान्द्रता(Concentration of oxygen in Blood) में कमी आती है तो श्वास की गति(Rate of Respiration) 

उत्तर बढ़ जाती है

[UPPCS (Pre.) G.S. 2000]

Video Gallery

National Recruitment Agency syllabus-Class 10th-Do you know 100% complete syllabus?
National Recruitment Agency syllabus-Class 10th-Do you know 100% complete syllabus?

national recruitment agency syllabus 2021 graduate level अभी तक प्राप्त सूचनाओं के आधार पर  निम्नोक्त national recruitment agency syllabus  के […]

Police Recruitment (Police Bharti)-100% Important Course
Police Recruitment (Police Bharti)-100% Important Course

police recruitment Police recruitment  Police recruitment राज्य का विषय है और जिसके कारण  भिन्न भिन्न राज्यों में Police recruitment  के […]

Forest Guard Exam-100% Best way to prepare
Forest Guard Exam-100% Best way to prepare

delhi forest guard recruitment Forest Guard भर्ती परीक्षा हमारे देश के प्रत्येक राज्यों से अलग अलग तरीके से लिया जाता […]

Europeans Penetration into India- 100% Most Important
Europeans Penetration into India- 100% Most Important

यूरोप से भारत आगमन(Europeans Penetration into India)का एक लंबा इतिहास है और इसमें बहुत सारे किरदार भी हैं। परीक्षा के […]

previous arrow
next arrow

Ready to find out more Free Courses