Gupta Empire (Guptas)- 100% Important facts

Spread the love

इतिहास की तैयारी करें और गुप्त साम्राज्य(Guptas)  को नजरअंदाज करें तो तैयारी कभी संपूर्ण हो ही नहीं  सकता। गुप्त साम्राज्य(Guptas) इस कारण एक अत्यंत महत्वपूर्ण चैप्टर है। परीक्षा के दृष्टिकोण से गुप्त साम्राज्य(Guptas)  के ऊपर कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं एवं यह चैप्टर काफी विस्तृत है।

शुरुआत दौर में हमने केवल 50 सवाल से चैप्टर के मुख्य बिंदुओं को रखा है एवं  मैट्रिक स्तर के लिए  जैसे गुप्त साम्राज्य(Guptas) के ऊपर 100 सवाल महत्वपूर्ण लगते हैं वही स्नातक स्तर के लिए हमने 200 सवाल का प्रावधान रखा है ।तैयारी करने के क्रम में हमने  इस पेज पर केवल गुप्त साम्राज्य(Guptas)  से संबंधित 10  सवालों को दिया है और बाद बाकी 200 से ज्यादा सवालों को एक लिंक  के द्वारा अलग से दिया है जिससे कि  विज्ञापन के कारण आपके पढ़ाई में व्यवधान नहीं पहुंचे।

आप कैसे विधिवत रूप से एवं विज्ञान सम्मत तरीके से पढ़ सकते हैं उसका विवरण नीचे दिया गया है जिसे अवश्य धैर्य पूर्वक पढ़ेंगे क्योंकि उस विधि से कम प्रयत्न से सम्पूर्ण तैयारी करने में सक्षम हो जाएंगे।

गुप्त साम्राज्य(Guptas) पर पूछे गए सवाल

(1) प्रथम गुप्त शासक के बारे में निम्न में कौन जानकारी देता है।

(a) फाहियान

(b) ह्वेन-सांग

(c) इत्सिंग

(d) वांग ह्यारुन से

Answer- c [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

(2) निम्न में किस शासक ने गुप्त-मुद्रा व्यवस्था की शुरुआत की?

(a) चन्द्रगुप्त I

(b) श्रीगुप्त

(c) समुद्रगुप्त

(d) चन्द्रगुप्त II

Answer- a [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

(3)गुप्तकाल में, निम्न में कौन एक ‘कृषि-कर’ नहीं था?

(a) कर

(b) भाग

(c) शुल्क

(d) हालीवाकर

Answer- a [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

(4)गुप्त- पूर्व काल में निम्न में कौन ऊनी वस्त्र उत्पादन का एक प्रमुख केन्द्र था?

(a) उज्जैन

(b) वाराणसी

(c) मथुरा

(d) गांधार

Answer- d [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

(5)त्रिमूर्ति की अवधारणा का उदय हुआ-

(a) मौर्योत्तर काल में

(b) मौर्य काल में

(c) गुप्तकाल में

(d) गुप्तोत्तर काल में

Answer- c [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

(6) निम्न में किनके सिक्के संगीत के प्रति उनका प्रेम दर्शाते हैं?

(a) मौर्यों के

(b) नंदों के

(c) गुप्तों के

(d) चोलों के

Answer- c [SSC CHSL 2011]

(7) गुप्त सम्राट, जिसने ‘हूणों’ को पराजित किया, थे-

(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(b) समुद्रगुप्त

(c) स्कन्दगुप्त

(d) रामगुप्त

Answer- c [BPSC (Pre) 2011]

(8) पहला गुप्त शासक जिसने सिक्के जारी किये थे-

(a) चन्द्रगुप्त प्रथम था

(b) श्रीगुप्त था

(c) समुद्रगुप्त था

(4) चन्द्रगुप्त द्वितीय था

Answer- a [UPPCS (Pre) 2011]

(9) चंद्रगुप्त द्वितीय और किस नाम से जाना जाता था?

(a) समुद्रगुप्त

(b) स्कंदगुप्त

(c) विक्रमादित्य

(d) राणा गुप्त

Answer- c [SSC CHSL 2010]

(10) प्रथम गुप्त शासक के बारे में निम्न में कौन जानकारी देता है।

(a) फाहियान

(b) ह्वेन-सांग

(c) इत्सिंग

(d) वांग ह्यारुन से

Answer- c [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

 

आगे विज्ञापन रहित पढ़ने के लिए क्लिक करें

वैज्ञानिक विधि पूर्वक सीखने के लिए, अर्थात सवाल आप को संपूर्ण रूप से परीक्षा हॉल तक याद  रहे इसके लिए केवल पढ़ना ही जरूरी नहीं है बल्कि बार-बार टेस्ट देकर अभ्यास करना भी अत्यंत आवश्यक है|  अगर आपको 50 सवाल जवाब सीखना है तो पहले 10 से ज्यादा सवाल जवाब एक साथ ना पढ़ें-- फिर 10 सवाल को पढ़ें और ऑप्शन से खुद जवाब की तलाश करें और उत्तर से मिला लें।  यह क्रम चार पांच बार दोहराएं फिर अगले 10 सवाल  को ले।  इस तरह से 50 सवाल को तैयार करने में मुश्किल से 50 मिनट के करीब लगता है।  आप की तैयारी संपूर्ण रूप से हो सके इसके लिए इस भारतवर्ष में एक मात्र यही ऐप है जिसमें हर सवाल जवाब को मॉक टेस्ट के रूप में फ्री में आप को मुहैया कराया गया है।  जब आपके सवाल जवाब पर कर तैयार हो जाते हैं तो अत्यंत आवश्यक है कि इन पर आप मॉक टेस्ट दें ।

विज्ञापन रहित जहां सवाल जवाब दिए गए हैं उसके नीचे ही मॉक टेस्ट का लिंक दिया गया है।  अपना नाम लिखें और मॉक टेस्ट दें-- 100% फ्री है।  प्रत्येक 50 सवाल पर टेस्ट देने के लिए 7 से 10 मिनट का वक्त लगता है।  एक बार टेस्ट देकर छोड़ ना दें बल्कि बार-बार टेस्ट दें और तब तक टेस्ट दें जब तक आप को 90% से ज्यादा मार्क्स नहीं मिल जाता है।

 एक बात को अवश्य याद रखें की रिवीजन के बगैर कुछ भी याद रखना संभव नहीं है;  इस कारण तैयारी के बाद  सातवें दिन;  21 वे दिन और फिर परीक्षा के पहले एक बार टेस्ट देकर रिवीजन करें क्योंकि रिवीजन करने का यह सबसे सर्वोत्तम तरीका है।

 कहने का आशय यह है कि इस ऐप में केवल पढ़ने के लिए सामग्री नहीं दिया गया है--- बल्कि आप टेस्ट देकर जल्द से जल्द याद कर सकें और समय पर रिवीजन कर सके इसके लिए सभी सुविधा आपके लिए 100% फ्री में मुहैया कराया गया है।  हमारे इस प्रयत्न के एवज में हम आपसे बस इतना ही आशा करते हैं की इस ऐप को आप अपने दोस्तों को भी अवश्य शेयर करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को यह सुविधा प्राप्त हो।

  • Images :- Guptas [Gupta Empire]

guptas map
gupta kingdom map
guptas Two Gold coins of Chandragupta aII
guptas Two Gold coins of Chandragupta aII
guptas coin
Queen Kumaradevi and King Chandragupta I on a coin
guptas Head of a Buddha statue Mathura Gupta period 4th-5th century AD sandstone Linden-Museum Stuttgart Germany
guptas Head of a Buddha statue Mathura Gupta period 4th-5th century AD sandstone Linden-Museum Stuttgart Germany
Guptas Chandragupta II On Horse
Guptas Chandragupta II On Horse
guptas Silver Coin of Kumaragupta I
guptas Silver Coin of Kumaragupta I