सामान्य ज्ञान में Gulam Vansh से आज तक बहुत सारे सवाल स्नातक स्तर से मैट्रिक स्तर के परीक्षाओं में पूछे गए हैं| Gulam Vansh के सारे महत्वपूर्ण सवालों को जिन्हें किसी ने किसी परीक्षा में पूछा गया है उन सवालों को हमने आपके लिए संकलित किया है|
तैयारी करने के क्रम में हमने इस पेज पर केवल Gulam Vansh से संबंधित 10 सवालों को दिया है और बाद बाकी 100 से ज्यादा सवालों को एक लिंक के द्वारा अलग से दिया है जिससे कि विज्ञापन के कारण आपके पढ़ाई में व्यवधान नहीं पहुंचे। आप कैसे विधिवत रूप से एवं विज्ञान सम्मत तरीके से पढ़ सकते हैं उसका विवरण नीचे दिया गया है जिसे अवश्य धैर्य पूर्वक पढ़ेंगे क्योंकि उस विधि से कम प्रयत्न से सम्पूर्ण तैयारी करने में सक्षम हो जाएंगे।
गुलाम वंश (Gulam Vansh) पर महत्वपूर्ण सवाल:
(1) दिल्ली के किस सुल्तान को उसकी उदारता के कारण ‘लाखबख्श’ पुकारा जाता था?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) गियासुद्दीन तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans- b [MPPSC (Pre) Opt. History 2000, 2008]
(2) दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान को दानशीलता एवं उदारता के कारण मिनहाज के द्वारा ‘हातिम द्वितीय’ की संज्ञा दी गई थी?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) गियासुद्दीन तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans- b
(3) निम्नलिखित में से कौन कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा निर्मित नहीं कराया गया था?
(a) कुतुब मीनार
(b) कुब्बत-उल-इस्लाम मस्जिद
(c) अढ़ाई दिन का झोपड़ा
(d) अलाई दरवाजा
Ans- d [UPPCS (Pre) Opt. History 2009]
(4) ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद का निर्माण किसने किया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) मुहम्मद गोरी
(c) आराम शाह
(d) इल्तुतमिश
Ans- a [RAS/RTS (Pre) Opt. History-1994]
(5) ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ मस्जिद में प्रयुक्त प्रस्तर खण्डों में निम्न में से किस नाटक के अंश अंकित हैं?
(a) प्रबोध चन्द्रोदय
(b) सारिपुत्र प्रकरण
(c) मालती -माधव
(d) हरकेलि
Ans- d [UPPCS (Pre) Opt. History 2001]
(6) कुतुब मीनार जो दुनिया की सबसे उँची ईटों की मीनार है इसका निर्माण 1193 में दिल्ली सल्तनत के संस्थापक किसके आदेशों के तहत किया गया था?
(a) फिरोज शाह तुगलक
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) कुअली कुतुब शाह
Ans- b [RRB NTPC 2016]
(7) निम्नलिखित में से किसकी स्मृति में प्रसिद्ध कुतुबमीनार कुतुबुद्दीन ऐबक के द्वारा बनवाया गया था?
(a) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(b) मुहम्मद गौरी
(c) ताजुद्दीन याल्दोज
(d) फखरुद्दीन अब्दुल अजीज
Ans- a
(8) निम्नलिखित में से किसने प्रसिद्ध कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
Ans- c [UPPCS (Main) 2013]
(9) कुतुब मीनार ____________ में स्थित है|
(a) दिल्ली
(b) गाजियाबाद
(c) नोएडा
(d) गुरुग्राम
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(10) किस शताब्दी में, दिल्ली का कुतुबमीनार बनाया गया था?
(a) 12वीं शताब्दी
(b) 13वीं शताब्दी
(c) 14वीं शताब्दी
(d) 11वीं शताब्दी
Ans- a [SSC CPO 2017]

-
Gulam Vansh
वैज्ञानिक विधि पूर्वक सीखने के लिए, अर्थात सवाल आप को संपूर्ण रूप से परीक्षा हॉल तक याद रहे इसके लिए केवल पढ़ना ही जरूरी नहीं है बल्कि बार-बार टेस्ट देकर अभ्यास करना भी अत्यंत आवश्यक है| अगर आपको 50 सवाल जवाब सीखना है तो पहले 10 से ज्यादा सवाल जवाब एक साथ ना पढ़ें-- फिर 10 सवाल को पढ़ें और ऑप्शन से खुद जवाब की तलाश करें और उत्तर से मिला लें। यह क्रम चार पांच बार दोहराएं फिर अगले 10 सवाल को ले।
इस तरह से 50 सवाल को तैयार करने में मुश्किल से 50 मिनट के करीब लगता है। आप की तैयारी संपूर्ण रूप से हो सके इसके लिए इस भारतवर्ष में एक मात्र यही ऐप है जिसमें हर सवाल जवाब को मॉक टेस्ट के रूप में फ्री में आप को मुहैया कराया गया है। जब आपके सवाल जवाब पर कर तैयार हो जाते हैं तो अत्यंत आवश्यक है कि इन पर आप मॉक टेस्ट दें ।
विज्ञापन रहित जहां सवाल जवाब दिए गए हैं उसके नीचे ही मॉक टेस्ट का लिंक दिया गया है। अपना नाम लिखें और मॉक टेस्ट दें-- 100% फ्री है। प्रत्येक 50 सवाल पर टेस्ट देने के लिए 7 से 10 मिनट का वक्त लगता है। एक बार टेस्ट देकर छोड़ ना दें बल्कि बार-बार टेस्ट दें और तब तक टेस्ट दें जब तक आप को 90% से ज्यादा मार्क्स नहीं मिल जाता है।
एक बात को अवश्य याद रखें की रिवीजन के बगैर कुछ भी याद रखना संभव नहीं है; इस कारण तैयारी के बाद सातवें दिन; 21 वे दिन और फिर परीक्षा के पहले एक बार टेस्ट देकर रिवीजन करें क्योंकि रिवीजन करने का यह सबसे सर्वोत्तम तरीका है।
कहने का आशय यह है कि इस ऐप में केवल पढ़ने के लिए सामग्री नहीं दिया गया है--- बल्कि आप टेस्ट देकर जल्द से जल्द याद कर सकें और समय पर रिवीजन कर सके इसके लिए सभी सुविधा आपके लिए 100% फ्री में मुहैया कराया गया है। हमारे इस प्रयत्न के एवज में हम आपसे बस इतना ही आशा करते हैं की इस ऐप को आप अपने दोस्तों को भी अवश्य शेयर करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को यह सुविधा प्राप्त हो।