
Forest Guard भर्ती परीक्षा हमारे देश के प्रत्येक राज्यों से अलग अलग तरीके से लिया जाता है इस कारण लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट का मापदंड भी राज्यों के अनुसार अलग-अलग होते हैं| Forest Guard भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए क्लास-12 या इंटरमीडिएट होना आवश्यक है वही कुछ राज्यों में दसवीं पास भी इस परीक्षा में अंश ग्रहण कर सकते हैं|
अतः अगर आप Forest Guard परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो पहले यह देख ले कि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आपके राज्य के लिए क्या है|
Forest Guard भर्ती लिखित परीक्षा के विषय में भी उपरोक्त तथ्य लागू होते हैं| सामान्य जागरूकता विषय पर परीक्षा लगभग सभी राज्यों में Forest Guard भर्ती परीक्षा में लिया जाता है; मगर इन के सिलेबस में भी काफी ज्यादा भिन्नता होता है| सामान्य जागरूकता की तैयारी के लिए पूरे भारतवर्ष के परीक्षाओं को देखते हुए हमने विस्तृत सिलेबस को कवर किया है जिससे कि आप किसी भी राज्य से परीक्षा दे रहे हो आपको निम्नलिखित सिलेबस से सारे परीक्षा को कवर कर सकें|
इस कारण आप अपनी तैयारी के पहले पिछले साल के नोटिफिकेशन को देखते हुए टॉपिक्स का चयन उसी अनुसार करें जिससे कि अनावश्यक मेहनत आपको नहीं करना पड़े|
Table of Contents
सामान्य जागरूकता के Forest Guard सिलेबस के लिए यहां क्लिक करें|
Forest Guard भर्ती लिखित परीक्षा में कुछ राज्यों में अंकगणित से सवाल पूछे जाते हैं और कुछ राज्यों में अंकगणित से सवाल नहीं पूछे जाते हैं| अतः अगर आपके राज्य में Forest Guard भर्ती परीक्षा में अंकगणित से सवाल पूछे जाते हैं तो नीचे दिए गए अंकगणित के टॉपिक आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगे|
अंक गणित के Forest Guard सिलेबस के लिए यहां क्लिक करें
Forest Guard भर्ती लिखित परीक्षा में अधिकतर राज्यों में तर्कशक्ति के ऊपर भी सवाल पूछे जाते हैं और जिन टॉपिक से सवाल पूछे जाते हैं एवं जिस तरह के सवाल पूछे जाते हैं उसका सिलेबस और तैयारी सामग्री हम नीचे आपके लिए दे रहे हैं जो आपके लिए अति महत्वपूर्ण साबित होंगे|
तर्कशक्ति के Forest Guard सिलेबस के लिए यहां क्लिक करें
आप की तैयारी क्रम में जो भी आवश्यकता होती है हमारे तरफ से संपूर्ण प्रयास किया गया है उन चीजों को आपके पास मुहैया करवाने का| आप तो जानते ही हैं कि पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक क्षमता भी एक अहम मुद्दा होता है और जिस पर आप को पहले से ही सचेत होना होता है| प्रत्येक राज्य में Forest Guard Recruitment के लिए शारीरिक योग्यता जैसे ऊंचाई, छाती का माप और वजन अलग-अलग वर्गों के लिए अलग अलग होता है इस कारण पिछले साल के नोटिफिकेशन से यह तस्दीक अवश्य कर लें कि शारीरिक योग्यता में आप पुलिस भर्ती के लिए अनुकूल हैं या नहीं फिर तैयारी शुरू करें।
क्योंकि मेरा व्यक्तिगत अनुभव रहा है कि कुछ अभ्यर्थी तैयारी शुरू करने के पहले शारीरिक ऊंचाई , छाती के माप और अपने वजन पर कैटेगरी के हिसाब से ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं और तैयारी शुरू कर देते हैं जिससे कभी-कभी उन्हें मायूस भी होना पड़ता है।
हमारा यह प्रयत्न है कि आप जरूरत के टॉपिक को विज्ञान सम्मत विधि से सीखे और साथ ही समय अनुसार रिवीजन करके खुद को इतना मजबूत बना ले की परीक्षा हर हाल में आप सफलता से पास कर सकें। यह सच है कि अगर आप प्रत्येक दिन निश्चित 6 घंटा का वक्त देते हैं तो 90 दिन से 120 दिन के अंदर आपकी तैयारी लगभग संपूर्ण हो जाती है और बताए गए रूप में अगर आप तैयारी करते हैं तो आपको प्रत्येक विषय सही तरीके से याद रहती हैं।
यह कोर्स फ्री में आप लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है मगर इसका मतलब यह कतई नहीं है कि यहां जो विषय वस्तु उपलब्ध कराया जा रहा है उसके मानदंड निम्न स्तर के हैं। प्रत्येक टॉपिक के साथ अन्य कोशिश किया है कि आपको एक मॉक टेस्ट उपलब्ध कराया जाए एवं संपूर्ण ऐप में सात हजार से ज्यादा मॉक टेस्ट दिए गए हैं जो अपने आप इस ऐप की मापदंड और हमारे कोशिश की गहराई को दर्शाता है।
प्रत्येक विषय में हमने उन्हीं सवालों को लिया है जो परीक्षा में पूछे गए थे और जो परीक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है| अगले कुछ दिनों में अलग से पिछले परीक्षाओं में जो सवाल पूछे गए हैं उन्हें भी सम्मिलित करेंगे जिससे कि आप समुचित प्रैक्टिस कर सकें और साथ ही साथ खुद की तैयारी की सही आकलन कर सकें|

